You are currently viewing Varanasi to Lucknow Vandebharat:-बनारस को मिली एक और वन्दे भारत पटना से लखनऊ जाएगी

Varanasi to Lucknow Vandebharat:-बनारस को मिली एक और वन्दे भारत पटना से लखनऊ जाएगी

Varanasi to Lucknow Vandebharat बनारस वासियों के लिए एक और खुशखबरी है पटना से चलके लखनऊ नयी वन्दे भारत चलायी जा रही है जो कि वाराणसी होते हुए जाएगी.इससे लखनऊ जाने वाले साथ ही अयोध्या दर्शन करने वाले और वाराणसी से पटना जाने के लिए आसानी होगा.ये ट्रैन 12 मार्च से चलायी जायेगी और इसका ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है.इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Varanasi to Lucknow Vandebharat Stations

ये ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ेगी और इससे दोनों तरफ का सफर आसान होगा.यह ट्रैन दानापुर,आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए,वाराणसी,जौनपुर,साहेबगंज,अकबरपुर,अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी.और इसी स्टेशन से होते हुए वापिस पटना जाएगी.

Lucknow to Patna Via Varanasi Vandebharat Timings

ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी,ये ट्रेन 8 घन्टे 40 मिनट और 552 किलोमीटर का सफर तय करेगी.ये ट्रेन सुबह 6 बज के 5 मिनट पे पटना से रवाना होगी उसके बाद 6:16 पे दानापुर पहुंचेगी,6:43 पे आरा,7:23 पे बक्सर और 8 बजकर 40 मिनट पे पंडित दीन दयाल उपाध्याय पहुचेगी.इसके बाद ये ट्रेन 9:30 बजे वाराणसी,12:30 बजे अयोध्या और 2:45 पे लखनऊ पहुंच जाएगी.

वापसी में ट्रेन लखनऊ से 3:30 बजे लखनऊ से खुल के 5 बजकर 20 मिनट पे अयोध्या पहुचेगी उसके बाद 8:15 बजे वाराणसी और 8 बजकर 50 मिनट पे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी.इसके बाद ये ट्रैन 9:45 पे बक्सर,10:30 पे आरा,11:07 पे दानपुर होते हुए रात के 11 बज के 45 मिनट पे पटना पहुंच जाएगी.ये ट्रेन अप एंड डाउन मिलकर एक दिन में 1104 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

Lucknow to Patna Via Varanasi Vandebharat का किराया

अगर इस ट्रेन के किराए की बात करे तो चेयर कार का किराया पटना से लखनऊ और लखनऊ से पटना तक का किराया 1540 रुपये है वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2765 रूपया है.अगर बात करे वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी तक के किराया तो चेयर कार का किराया 1145 रूपया है और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1975 रूपया है.

समापन

अगर देखा जाए तो इस ट्रेन से कई यात्रियों को फायदा होगा जैसे की पटना से बनारस आने वाले,पटना से राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वालों के लिए,पटना से लखनऊ जाने वालों के लिए और वाराणसी से लखनऊ जाने वाले और लखनऊ से बनारस आने वालों के लिए भी काफी सही रहेगी ये ट्रेन.तो कहीं कहीं का आने वाले समय में ये ट्रेन एक मुख्या रूप से यात्रियों के लिए साधन बनने वाली है.

Vande Bharat वाराणसी को एक और वन्दे भारत मिली

Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत पर बड़ा अपडेट! इन दो स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन, टाइमिंग भी जानिए

Leave a Reply