You are currently viewing 7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर

7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर

7 Mega Project of PM Modi in Varanasi:-दुनिया के सबसे प्राचीन जीवन्त नगरी बनारस जितना अपनी प्राचीनता के लिए जानी जाती है उतना ही अब अपने अधुनिकता के लिए भी जिससे कि विश्व में अब लोग इसे पहचानने लगे है.वाराणसी अपने मूल स्वरुप को समेटे हुए आधुनिकता के साथ ताल मेल करते हुए एक स्मार्ट सिटी बनती जा रही है.

देखा जाए तो 10 साल के पहले की काशी और 2024 प्रधानमंत्री मोदी की काशी में काफी अंतर है चाहे वो रोड में हो,साफ़ सफाई में हो या फिर जो और भी कार्य हो रहे हो उसमे हो.वैसे तो बनारस में कई प्रोजेक्ट पे काम हो रहा है लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे 7 ऐसे मुख्य प्रोजेक्ट के बारे में जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर.

7 Mega Project of PM Modi in Varanasi

1. Varanasi Ropeway

आपको बता दे देश का पहला अर्बन रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनारस में बन रहा है.जो कि वाराणसी कैंट से लेके गोदौलिया तक का सफर तय करेगा इस से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत फायदा मिलेगा वो संतत की भीड़ और गोदौलिया की भीड़ से बचते हुए सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा जी का दर्शन कर पाएंगे.ये कैंट से गोदौलिया का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा कर देगा.

आपको बता दे ये देश का पहला और दुनिया का तीसरा अर्बन रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम है.इसकी सुविधा किसी मेट्रो स्टेशन की तरह ही होगी जो सुख सुविधा आपको मेट्रो में देखने को मिलता है वो इसमें भी देखने को मिलेगा.आपको बता दे जून में इसका ट्रायल रन होगा और जल्द ही इसकी सौगात बनारस वासियों को और बनारस आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी.

2.Varanasi International Cricket Stadium

ये उत्तर प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा 30 एकड़ में बन रहा ये स्टेडियम भगवन शिव को समर्पित होगा.आपको बता दे इसका ठेका लार्सन एंड टर्बो ने लिया है और बहुत तेजी से इस प्रोजेक्ट पे काम चल रहा है जहाँ तक है ये प्रोजेक्ट साल 2025 तक पूरा हो जायेगा.ये एक क्रिकेट स्टेडियम तो है ही साथ ही इस पुरे छेत्र में इस स्टेडियम की वजह से लोगों को काफी फायदा होगा और काफी विकास होगा.

स्टेडियम की वजह से होटल वालों को फायदा होगा,रेस्टोरेंट वालों को फायदा होगा ,काफी होटल का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है,ऑटो रिक्शा वालों को फायदा होगा एक तरह से बनारस की इकनोमिक गतिविधि को इससे काफी फायदा मिलने वाला है और साल 2025 तक ये पूरा हो जायेगा.

3.Kashi Intermodal Station

ये वाराणसी की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होने वाली है जिसे ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाना है.काशी इन्टरमॉडल स्टेशन बनारस के साथ ही देश का पहला इन्टरमॉडल स्टेशन होने वाला है.हालाँकि आपको बता दे ये परियोजना इसीलिए इतनी बड़ी है क्यूंकि इसके साथ सिग्नेचर ब्रिज गंगा नदी में प्रस्तावित है जिसकी कुछ रिपोर्ट आना बाकी है इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.इन्टरमॉडल स्टेशन से कनेक्ट होने वाले सिग्नेचर ब्रिज की खासियत बहुत ज्यादा होगी देश का पहला ऐसा ब्रिज होगा जिस पर 4 रेलवे ट्रैक होगा वहीं उसके ऊपर 6 लेन सड़क गुजरेगी.

4.National Institute of Fashion Technology

चौथी बड़ी परियोजना है राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology / NIFT).आपको बता दे ये उत्तर प्रदेश का दूसरा और पूर्वांचल का पहला राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान वाराणसी में बन रहा है.ये परियोजना इसलिए भी बड़ी है क्यूंकि इसके आने के बाद बनारस के लोगों को इसकी पढाई के लिए फिर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

5.Varanasi-Kolkata Express Way

आपको बता दे वाराणासी कोलकाता एक्सप्रेस वे 610 किमी लंबा है और इसका निर्माण कार्य शुरू हो चूका है.इसके बनने के बाद वाराणसी कोलकाता का एक तरह से ये नया व्यापार मार्ग भी बनेगा.इसके साथ ही वाराणसी कोलकाता की दूरी भी घट जाएगी और इसके बाद आने जाने वालों और व्यापारियों को लिए काफी आसान हो जायेगा.आने वाले समय में ये एक्सप्रेस वे व्यापार का एक बहुत बड़ा केंद्र बन के उभरेगा इस के बनने के बाद न ही सिर्फ वाराणसी कोलकाता बल्कि कोलकाता से दिल्ली व्यापार करने वालों के लिए भी आसानी हो जाएगी.

6.Varanasi Medical College

6वा मेगा प्रोजेक्ट है बनारस में में बनने वाला मेडिकल कॉलेज जो कि बनारस का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा बीएचयू के बाद.इस कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो चूका है.400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हॉस्पिटल में लगभग 520 बेड होंगे जो कि पूर्वांचल के लोगों के साथ साथ बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगा और साथ ही साथ बीएचयू का भार भी काफी कम हो जायेगा.अनुमान के मुताबिक डेढ़ से दो साल में ये बनकर तैयार हो जायेगा.

7.Development Of Lal Bahadur Shastri Airport

सांतवा मेगा प्रोजेक्ट है वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करना एयरपोर्ट के नीचे करीब 3 किमी लम्बा सुरंग बनेगा जो कि हाईवे से गुजरेगा.इस एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होने के बाद यहाँ पे बड़े बड़े हवाई जहाज़ जैसे अमेरिका का एयरफोर्स 1 के साथ बोईंग 777 भी उतर सकेंगे.ये देश का ऐसा पहला रनवे होगा जिसका रनवे हाईवे के ऊपर होगा.साथ ही नया टर्मिनल भी बन रहा है जो की सभी सुविधाओं से लैस होगा.

समापन

प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अपने संसदीय छेत्र बनारस के लिए भी काफी काम किया है.बनारस को वो अपना ही शहर मानते है और बनारस के लोगों ने भी उनको भरपूर प्यार दिया है.बनारस के लोग यही चाहते है की वो हमेशा देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद बने रहे.

और भी पढ़े:-

Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

HOW TO SELL ON AMAZON?अमेज़न पर सेलर कैसे बने??

Leave a Reply