You are currently viewing Birla Temple Varanasi:-वाराणसी का बड़ा और खूबसूरत मंदिर

Birla Temple Varanasi:-वाराणसी का बड़ा और खूबसूरत मंदिर

Birla Temple Varanasi:-वाराणसी जिसे हम मंदिरों और घाटो के शहर के नाम से भी जानते है,उसी वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में स्थित है बिरला मंदिर जिसे लोग नया विश्वनाथ मंदिर के नाम से भी जानते है.यह मंदिर काफी विशाल और काफी उत्कृष्ट है.मंदिर की शिखर इतनी ऊँची है की दूर दूर तक दिखाई देती है.तो इस ब्लॉग में जानते है वाराणसी स्थित बिरला मंदिर के बारे में.

About Birla Temple BHU Varanasi

बिरला मंदिर या फिर नया विश्वनाथ मंदिर बनारस में बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में स्थित है.यह मंदिर भारत के प्रमुख व्यापारियों में से एक बिरला ने बनवाया था इसलिए इसका नाम बिरला मंदिर पड़ा.इस मंदिर में प्रमुख रूप से भगवन शिव जी की पूजा होती है.यहाँ पे सावन ,शिवरात्रि में मुख्य रूप से भगवान शिव की आराधना होती है.इस मंदिर में शिव जी के साथ साथ,हनुमान जी की मूर्ति,राम जी की मूर्ति,गणेश जी की मूर्ति के साथ साथ और भी भगवन की मूर्ति देखने को दर्शन करने को मिल जाएगी.

मंदिर की शिखर 250 फीट ऊँची है जो कि बनारस में दूर दूर तक दिखाई देती है.मंदिर की नक्काशी काफी मनमोहक है और मंदिर चारो तरफ से बेहद खूबसूरत है. इसमें दूर दूर से लाये पत्थर मार्बल मंदिर को और भी आकर्षक बनाते है.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में होने के कारण यह मंदिर चारो तरफ हरियाली से घिरा है.मंदिर के प्रांगड़ में आपको तरह तरह के पेड़,पौधे देखने को मिल जायेंगे जो कि जल्दी कहीं देखने को नहीं मिलता है.साथ ही साथ मंदिर के प्रांगड़ में हवन कुंड भी बनाए गए है जहां पहले हवन और शादियां हुआ करती थी,हालाँकि किन्हीं वजहों से शादियां और हवन अब नही हुआ करते.

Birla Temple Varanasi कब बना था?

देखा जाये तो बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर पिछले 900 सालों से विभिन्न आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट कर दिया गया था.क़ुतुब-उद-दिन-ऐबक से लेकर औरंगजेब सभी ने मंदिर तोडा लेकिन मंदिर को फिर से बनारस के हिन्दुओ द्वारा बना लिया जाता था.आज भी बनारस में कवितायेँ,अब भी राखी हिन्दू पेंटिंग,धार्मिक ग्रन्थ में मिल जायेगा कि कैसे इन आक्रमणियों ने हमारे काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिर को नुक्सान पहुंचाया.

इन सभी घटनाओ के 700 साल बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय चाहते थे कि यूनिवर्सिटी में ही काशी विश्वनाथ की प्रतिकृति बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में भी बने और जब ये बात बिरला परिवार को पता चली तो इन्होने बोला की वो उस मंदिर को बनवाना चाहते है और फिर 1930 में इस मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और 1966 में जा के मंदिर पूरी तरह से बन पाया जिसका नाम बिरला मंदिर और नया विश्वनाथ मंदिर रखा गया.

Birla Temple Varanasi Location

नया विश्वनाथ मंदिर या फिर बिरला मंदिर यह मंदिर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में स्थित है.जो की वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से करीब- करीब 9KM दूर है और बनारस रेलवे स्टेशन से करीब 6.5 किमी दूर है याद रखें वाराणसी में दो रेलवे स्टेशन है एक है वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और एक है बनारस रेलवे स्टेशन जिसे हम मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के नाम से भी जानते है.

कैसे पहुंचे Birla Temple Varanasi ?

बिरला मंदिर या नया विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के लिए आपको बनारस के हर एक कोने से आसानी से कैब, ऑटो रिक्शा,टुकटुक,साइकिल रिक्शा मिल जाएगी जो की आपको बिरला मंदिर के साथ साथ आसपास भी घुमा देगी.

Stay Near Birla Temple Varanasi

देखा जाए तो बीएचयू में रहने के लिए होटल नहीं है अगर बीएचयू के आस पास रहना है तो 2 किमी दूर हैदराबाद गेट है जहाँ पे आपको रहने के लिए 3 स्टार होटल मिल जायेगा साथ ही साथ लंका पे भी होटल है और बीएचयू बिरला मंदिर से 4 किमी की दुरी पे अस्सी घाट है जहाँ आप होटल बुक कर सकते है.

Namo Ghat Varanasi:-बनारस का बेहद खूबसूरत घाट

MOMOS SIDE EFFECT :-जाने ये आपको अंदर से कितना बीमार कर रहा है