You are currently viewing प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे:-बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पे है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात 10:00 बजे वाराणसी आ गए हैं प्रधानमंत्री मोदी रात 10 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुचे वहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. वे शुक्रवार को जनसभाएं करेंगे, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान छात्रों शिक्षकों को संबोधित करेंगे साथ ही साथ वे संत रविदास मंदिर भी जाएंगे.

बनारसियों ने अपने पीएम और सांसद का भव्य स्वगत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे:-मोदी सडक मार्ग से डीएलडब्ल्यू के लिए रवाना हुए. रात मे भी उनकी एक झलक पाने के लिए 30 किलोमीटर के रुट पर सडक के दोनों ओर लोग खड़े थे. उनका काफ़िला जिधऱ से भी गुजर रहा था लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे.आयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत मे जय श्री राम के उद्घोष भी गूँजे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे . वो करखीयांव एग्रो पार्क जायेंगे ओर 13000 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात वाराणसी को देंगे.करखीयांव मे पीएम मोदी अमूल प्लांट का भी उद्धघाटन करेंगे. इस प्लांट से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लगभग हजारों पशुपालकों को लाभ होगा.
लोकसभा चुनाव के एलान से पहले पीएम मोदी अपने सांसदीय छेत्र वाराणसी का दौरा करने पहुचे है.इसी परिपेक्ष मे सरकार के उपलब्धियां से जुड़े वाले 6 लाख से भी अधिक ब्रोउचर जनता को वितरण करेंगे.10 साल मे प्रधानमंत्री मोदी का ये 44वा दौरा है.

Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे:-पीएम मोदी आज वाराणसी को जिन नए बड़े प्रोजेक्ट का सौगात देंगे उनमे वाराणसी -रांची -कोलकाता 6 लेन एक्सप्रेसवे निर्माण प्रोजेक्ट ख़ास है.1317 करोड़ लागत वाली परियोजना की पूरी होने के बाद वाराणसी से कोलकाता की दुरी 15 घंटे की जगह 9 घंटे मे पूरी हो जाएगी.

फुलवारियां लहरतारा पुल

सबसे बड़ी बात ये है की जब वो वाराणसी पहुचे वाराणसी लहरतारा मार्ग का औचक निरिक्षण करने पहुचे जिसकी चर्चा हो रही है. फूलवरिया लहरतारा नया पुल जो बना है उसका उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ औचक निरिक्षण किया. उसके आस पास लोग छतों पे मौजूद थे ओर अपने पीएम ओर सांसद का स्वागत किया.

मेडिकल कॉलेज पाण्डेयपुर

प्रधानमंत्री पाण्डेयपुर मे 150 करोड़ की लागत से बनने वाले 420 बेड के मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखेंगे. ये मेडिकल कॉलेज बीएचयू के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉलेज होगा वाराणसी का.इसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद पिछले साल किया था.

मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सम्पूर्णनान्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा

पीएम डॉक्टर सम्पूर्णनान्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा मे चल रहे मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स फेज 1का लोकार्पण करेंगे ये काम्प्लेक्स 93.2 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. स्टेडियम मे वर्ल्ड क्लास सुविधाएं है देश के दूसरे हिस्सों से भी खिलाडी यहां आ के ट्रेनिंग ले सकेंगे.पहले चरण का काम करीब करीब खत्म होने वाला है.पहले फेज में खिलाड़ियों के लिए मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 14000 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार है.

प्रधानमंत्री मोदी जब बाबतपुर हवाई अड्डे से निकले तो उनके साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनकी गाड़ी में बैठे थे.इस दौरान पीएम मोदी 19 घंटे वाराणसी मे रहेंगे ओर वाराणसी को विकास देने के बाद वो दिल्ली लौट जायेंगे.पीएम मोदी वाराणसी सीधे गुजरात से पहुंचे थे.इसके पहले भी मोदी जब बनारस आये थे तो उन्होंने बनारस को 19000 हज़ार करोड़ की सौगात दी थी

Vande Bharat वाराणसी को एक और वन्दे भारत मिली

PM SVANIDHI आधार कार्ड मोबाइल से सरकार द्वारा लोन कैसे ले और अपना व्यवसाय शुरू करे

Leave a Reply