Namo Ghat:-वाराणसी जिसे आप मंदिर,गंगा जी और घाटों के शहर के नाम से भी जानते है.उसमे अगर मुख्या रूप से पर्यटक अस्सी घाट और फिर दशाश्वमेध घाट जाते थे.बनारस में तो लगभग 88 घाट है लेकिन मुख्य रूप से पर्यटक ज्यादातर पर्यटक अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट ही जानते है और वही जाते थे.बनारस में बढ़ते पर्यटक को देखते हुए सन 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट शुरू किया था.36 करोड़ के लागत से बने इस घाट का प्रधानमंत्री ने सन 2022 में उद्धघाटन किया था.
Table of Contents
Namo Ghat पर क्या क्या सुविधाएं है
नमो घाट एक तरह से वाराणसी का सबसे आधुनिक घाट है,यहाँ पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.जैसे की जो नाव सीएनजी से चलते है उनके लिए फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन ,ओपन थिएटर,बेहतरीन फूड कोर्ट,चेंजिंग रूम आदि.इसके साथ ही यहाँ पर सुबह मॉर्निंग वाक के साथ साथ व्यायाम और योग भी कर सकते है.जल्द ही यहाँ हेलीकाप्टर की सुविधा भी मिलेगी जो आपको वाराणसी दर्शन कराएगी उसके साथ ही वाराणसी के आस पास जैसे कि प्रयागराज के भी दर्शन कराएगी.
पर्यटक क्या क्या कर सकते है Namo Ghat पर
पर्यटक यहाँ सुबह सुबह मनमोहक दृश्य के साथ साथ मॉर्निंग वाक,योग व्यायाम तो कर ही सकते है साथ ही फूड कोर्ट में बनारस के लजीज व्यंजन का लुत्फ़ भी उठा सकते है.इसके साथ साथ गंगा जी के मनमोहक दृश्य और घाट की ख़ूबसूरती के साथ बेहतरीन फोटो निकलवा सकते है.और इंस्टाग्राम का जमाना है तो रील भी बना सकते है.इसके साथ ही यहाँ छोटे बच्चों के लिए टॉय ट्रैन,झूला आदि भी मिल जायेगा.अभी और भी काफी कुछ है जो भविष्य में आपको देखने को मिलेगा इस घाट पे.
Namo Ghat का पहले क्या नाम था
नमो घाट का पहले नाम खिड़किया घाट था ये पहले वीरान था इसके आस पास केवल रहने के लिए घर है और यहाँ कोई घुमने नहीं आता था.लेकिन जबसे नमो घाट बना है यहाँ पर्यटक भर भर के आते है.
Namo Ghat कैसे पहुंचे
नमो घाट पहुंचने के लिए आप पैदल भी आ सकते है,पैदल यानी घाट घाट होते हुए भी आ सकते है बनारस का हर एक घाट दूसरे से जुड़े हुए है.अगर आप पूरे बनारस के खूबसूरत घाट देखते हुए यहाँ आना चाहते है तो आप नाव भी यहाँ ले सकते है.नाव आपको किसी भी घाट से आसानी से मिल जाएगी.सड़क माध्यम से भी आप यहाँ बिलकुल आसानी से पहुँच सकते है आपको,ऑटो,इ-रिक्शा, ओला उबर आराम से शहर के हर एक कोने से मिल जायेगा.
Namo Ghat Timing
अगर बात करे नमो घाट के समय की तो ये सुबह 5 बजे से रात के 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है.
अगर बनारस को लेके कोई भी प्रश्न हो या घूमना चाहते हो अगर आपके पास कोई प्रश्न हो तो इंस्टाग्राम पे पूछ सकते है कोई इसके चार्जेज नहीं है फ्री ऑफ़ कॉस्ट.इंस्टग्राम का लिंक नीचे दिया गया है.
Read this also:-