Introduction
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय छेत्र वाराणसी को एक और Vande Bharat दी है ये दूसरी वन्दे भारत है जो कि वाराणसी को मिली.18 दिसम्बर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खुद हरी झंडी दिखा के ट्रेन को रवाना किया.ये ट्रैन भी प्रयागराज,कानपुर होते हुए दिल्ली जायेगी.इस पहल से क्षेत्र में सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देने में मदद मिलेगी.इससे उन लोगो भी विशेषकर फायदा होगा जो सुबह वरणासि से चलकर दोपहर में दिल्ली पहुंच गए 4 से 5 घंटे काम किया और रात की कोई भी ट्रेन पकड़कर वापिस आ गए.
ये ट्रैन 8 घंटे में वाराणसी से दिल्ली का सफर तय करेगी.बात करे वाराणसी की तो यहाँ पर्यटन क्षेत्र से विकसित हो रहा है और पहली वनडे भारत में बुकिंग फुल जा रही थी जिससे की यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को एक और वनडे भारत दी है
Vande Bharat में सुविधा
अगर सुविधाओं की बात करे वनडे भारत में तो तो हर एक कोच में टॉक बैक की सुविधा मिलेगी जिससे कोई भी इमरजेंसी होने पे डायरेक्ट लोको पायलट से बात कर सकते है.साथ ही ट्रेन में यात्रियों को वाईफाई जैसे सुविधा,बायो वैक्यूम शौचालय,रोशनी के लिए एल. ई.डी,सीट के नीचे चार्जिंग साथ ही इसमें घूमने वाली सीट भी मिल जाएगी जिससे की आप खिड़की से बाहर की तरफ़ देखते हुए सफर का मजा ले सकते है.
Vande Bharat का टाइम टेबल
अगर पहले वाली वनडे भारत की बात करे तो वाराणसी से दोपहर में 2 बजे निकलकर रात के 11 बजे पहुचती थी और वही ट्रैन अगले दिन दिल्ली से सुबह 8 बजे निकलती थी और वाराणसी दोपहर के 2 बजे पहुंच जाती थी.
वहीं vande bharat 2.0 सुबह के 6 बजे वाराणसी से निकलेगी और दोपहर के 2 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी वहीं ट्रैन जिसका नंबर 22416 3 बजे दिल्ली से निकलकर रात के 11 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी.दोनों ही ट्रेन वाया प्रयागराज और कानपुर होते हुए जाएगी
10 साल बाद डिमांड पूरी हुई
वैसे वाराणसी के लोग पिछले 10 सालो से एक शताब्दी ट्रेन की मांग कर रहे थे जो वाराणसी से दिल्ली के बीच में हो प्रधानमंत्री मोदी भी इस बात से वाकिफ थे और पहली वनडे भारत वाराणसी को 2019 में मिली जो की हमेशा फुल जा रही थी और यात्री परेशान हो रहे थे इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने Vande Bharat 2.0 शुरू की.
Vande Bharat वाराणसी के लिए
वाराणसी देशी विदेशी लोगो के लिए एक आद्यात्मिक केंद्र की तरह बन रहा है क्यूंकि बनारस में ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर है,सारनाथ मंदिर है,कई वर्षो पुराना तुलसी दास जी द्वारा स्थापित संकट मोचन मंदिर है दुर्गा माता जी का मंदिर है और भी कई मंदिर है साथ हे सुन्दर सुन्दर गंगा घाट है जिसको देखने बाहर से लाखों लोग हर साल बनारस आते है.