सारनाथ मंदिर, भारत में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो गौतम बुद्ध के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़ा हुआ है

यह स्थल वाराणसी शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

यहीं पर गौतम बुद्ध ने अपने पहले उपदेशना को दिया था

बौद्ध धर्म को मानने वालों के लिए ये बहुत ही पवित्र स्थल है

सारनाथ में कई महत्वपूर्ण स्थल हैं जिनमें सर्वप्रथम धर्मचक्र स्थल, धम्मेक स्तूप, अशोक स्तूप और मुलगंध कुटी शामिल हैं।

पंच शील: सारनाथ में बुद्ध ने अपने पंच शील का बोधन किया,.

सारनाथ मंदिर भारतीय संस्कृति और धर्म के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है,

सारनाथ में थाई मंदिर और श्रीलंकन मंदिर भी आपको देखने को मिल जायेगा

सारनाथ मंदिर का प्राचीन नाम सारंगनाथ है

धम्मेक स्तूप, जिसे धर्म चक्र स्तूप भी कहते हैं, बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रतीक माना जाता है