नमो घाट वाराणसी का बिलकुल नया और आधुनिक घाट है
बनारस में बढ़ते पर्यटक को देखते हुए सन 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट शुरू किया था
36 करोड़ के लागत से बने इस घाट का प्रधानमंत्री ने सन 2022 में उद्धघाटन किया था.
नमो घाट पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी जैसे की फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन ,ओपन थिएटर,बेहतरीन फूड कोर्ट,चेंजिंग रूम आदि.
जल्द ही यहाँ हेलीकाप्टर की सुविधा भी मिलेगी जो आपको वाराणसी दर्शन कराएगी
नमो घाट का पहले नाम खिड़किया घाट था
नमो घाट पहुंचने के लिए आप पैदल भी आ सकते है,पैदल यानी घाट घाट होते हुए भी आ सकते है
आप पूरे बनारस के खूबसूरत घाट देखते हुए यहाँ आना चाहते है तो आप नाव भी यहाँ ले सकते है.
नमो घाट के समय की तो ये सुबह 5 बजे से रात के 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है.
नमो घाट आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेके मार्च तक का है