बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पे है.
मोदी सडक मार्ग से डीएलडब्ल्यू के लिए रवाना हुए. रात मे भी उनकी एक झलक पाने के लिए 30 किलोमीटर के रुट पर सडक के दोनों ओर लोग खड़े थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को 13 हज़ार करोड़ का सौगात देंगे
एक कार्यक्रम के दौरान के दौरान बीएचयू में छात्रों शिक्षकों को संबोधित किया साथ ही साथ वे संत रविदास मंदिर भी गए.
10 साल मे प्रधानमंत्री मोदी का ये 44वा दौरा है.
करखीयांव मे पीएम मोदी अमूल प्लांट का भी उद्धघाटन करेंगे. इस प्लांट से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लगभग हजारों पशुपालकों को लाभ होगा.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी -रांची -कोलकाता 6 लेन एक्सप्रेसवे का एलान भी करेंगे
प्रधानमंत्री बनारस पहुंचते ही फूलवरिया लहरतारा नया पुल जो बना है उसका उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ औचक निरिक्षण किया
प्रधानमंत्री पाण्डेयपुर मे 150 करोड़ की लागत से बनने वाले 420 बेड के मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखेंगे
पीएम सम्पूर्णनान्द स्टेडियम सिगरा मे चल रहे मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स फेज 1का लोकार्पण करेंगे ये काम्प्लेक्स 93.2 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.