Varanasi to Vindhyachal:-विंध्याचल मंदिर जो की मिर्ज़ापुर में गंगा जी के किनारे विंध्य पर्वत माला के पास स्थित है, यहाँ माँ विंध्यवासिनी की पूर्जा अर्चना की जाती है.दूर दूर से लोग यहाँ आके माता रानी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करते है.अगर आपकी योजना वाराणसी आने की है और आप विन्ध्याचल जा के दर्शन पूजन करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कैसे आप वाराणसी से विन्ध्याचल कैसे जा सकते है.
Table of Contents
About Vindhyachal Mandir Mirzapur
विंध्याचल मंदिर जो मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है, एक महत्वपूर्ण हिंदू धार्मिक स्थल है.यहां के मंदिर विशेष रूप से माँ विंध्यवासिनी को समर्पित हैं, जो मां दुर्गा के रूप में पूजित की जाती हैं. इस मंदिर का स्थापना काल बहुत पुराना है और यहां दर्शनीय स्थलों की एक अनूठी सूची है.श्रीमद देवी भागवत की 108 पीठों में विंध्याचल धाम का महत्वपूर्ण स्थान है.प्रतिवर्ष देश के कोने कोने से नवरात्रों में लाखों श्रद्धालु आते है.प्रत्येक मंगलवार और शनिवार मंदिर में खूब भीड़ होती है.
यहाँ त्रिशक्तियों माँ सरस्वती,माँ काली और माँ लक्ष्मी ने अपना आवास बनाया. माँ पार्वती ने यहीं तपस्या कर अपर्णा नाम पाया था और भगवान् शिव को प्राप्त किया था.भगवान् श्री राम ने यहीं के गंगा घाट पर अपने पितरों को श्राद्ध अर्पण किया और रामेश्वर लिंग की स्थापना की तथा राम कुंड का निर्माण किया.इसी भूमि पे पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र की प्राप्ति हुई.इसीलिए देखा जाए तो ये स्थान हिंदुओं के लिए बहुत ही पावन स्थल है.
विंध्याचल कॉरिडोर
अभी हाल ही मे सरकार द्वारा माँ विंध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल को एक बहुत ही अछा स्वरुप दिया गया है.नया कॉरिडोर बनाया गया है जिससे की पहले से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.पहले यही कॉरिडोर काफी संकरा था जिससे कि श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था.
Varanasi to Vindhyachal मंदिर कैसे जाए
वाराणसी से विन्ध्याचल आप रोड से तो जा ही सकते है साथ ही ट्रैन से भी जा सकते है.
Varanasi to Vindhyachal By Taxi
वाराणसी से विन्ध्याचल की दूरी करीब 73 किमी है.विन्ध्याचल जाने के लिए आप टैक्सी बुक कर सकते है.जहाँ तक रही ओला की बात ओला का किराया करीब करीब टोल और पार्किंग ले के 2000 रुपये होगा आना और जाना मिलाकर.वहीं अगर प्राइवेट टैक्सी बुक करते है तो आप मोलभाव कर सकते है.
Varanasi to Vindhyachal By Train
वाराणसी से विन्ध्याचल आप ट्रेन से भी जा सकते है.विन्ध्याचल का नजदीकी रेलवे स्टेशन है मिर्ज़ापुर.विंध्याचल से मिर्ज़ापुर की दूरी करीब 8 किमी है और यहाँ पे आपको ऑटो रिक्शा आराम से मिल जायेगा जो आपको मंदिर तक छोड़ देगा.
Varanasi to Vindhyachal By Bus
विंध्यांचल धाम के दर्शन करने के लिए आप वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से बस भी ले सकते है जो आपसे 100-120 रुपये का किराया लेगा.विंध्याचल के लिए सरकारी और प्राइवेट बस दोनों मिलेगी ये बस आपको कैंट रेलवे स्टेशन से ही मिलेगी.
Stay Near Vindyachal Mandir
बहुत से यात्री बनारस से ये सफर एक दिन में पूरा कर लेते फिर भी अगर आप आराम से एक दिन रुक के दर्शन करना चाहते है तो आपको यहाँ पे कई बजट होटल और अच्छा होटल मिल जायेगा ठहरने के लिए.
विंध्याचल के पास घूमने के लिए जगह
विंध्याचल के पास कई घूमने की जगह और कई प्राचीन मंदिर है.बात करे मंदिर की तो विन्ध्याचल के पास बहुत ही प्राचीन अष्टभुजा मंदिर है जो सरस्वती माँ का मंदिर है ये विन्ध्याचल से करीब 4 किमी की दुरी पर है.विन्ध्याचल से 2 किमी की दुरी पर काली माँ का मंदिर काली खोह है.इसके बाद और भी कई मंदिर है जैसे की रामगया घाट है,सीता कुण्डी,सीता संहिता स्थल,संकट मोचन हनुमान मंदिर रामेश्वर महादेव मंदिर आदि.वही घूमने के लिए विजयगढ़ किला है और विन्डोम फॉल(windom fall) है जहाँ पर प्राकृतिक झरना देखने को मिल जायेगा ये जगह थोड़ा सा पहाड़ पर है यहाँ पर लोग पिकनिक करने के लिए भी आते है.
और भी पढ़े
NAINITAL TO MUKHTESHWAR:-घूमे नैनीताल की खूबसूरत वादियों में