Varanasi, गंगा की किनारे स्थित एक प्राचीन शहर है, जिसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जाना जाता है. अगर आपको Varanasi को सिर्फ 3 दिन में घूमना है, तो आपको अपने यात्रा का ध्यान से योजना बनाना होगा.बनारस को घाटों और प्राचीन मंदिरों का शहर भी कहा जाता है।Varanasi गंगा नदी के तट पर स्थित विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक है। बनारस में वरुणा से अस्सी तक कुल मिलाकर लगभग 83-85 घाट हैं, अब वाराणसी में कुछ और नए घाट भी बने है जिसमे प्रमुख रूप से रविदास घाट और नमो घाट है.
तो इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कैसे आप आराम से 3 दिन में पूरा बनारस घूम सकते है.
Varanasi पहला दिन
पहले दिन आप जिस भी साधन से Varanasi आ रहे है तो बनारस आने के बाद होटल में विश्राम के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन करिये.अगर दर्शन आपका शाम के 6:30 बजे तक समाप्त हो जाता है तो मंदिर से कुछ ही दुरी पे दशाश्वमेध घाट है वहां आप गंगा आरती का लुत्फ़ उठा सकते है.अगल बगल और भी मंदिर है वहां जा सकते है और साथ ही साथ बनारसी व्यंजन का लुत्फ़ उठा सकते है.पहले दिन ही सारे प्रमुख मंदिर का दर्शन न करे इससे आपको थकान हो जाएगी तो पहले दिन इतना ही रखे.
दूसरा दिन
दूसरा दिन सारनाथ घूमने का विचार करें, यह स्थल गौतम बुद्ध का प्रवचन देने का स्थल है.सारनाथ मंदिर, भारत में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो गौतम बुद्ध के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़ा हुआ है.यह स्थल Varanasi शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रसार का केंद्र रहा है.सारनाथ मंदिर का नाम भाषांतर में ‘धर्म की उपदेशना का स्थल’ होता है.
सारनाथ घूमने में आने जाने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा तो कोशिश करे सुबह 10 से 11 के बीच में आप निकल जाए.सारनाथ से आने के बाद कोशिश करे आप भारत माता मंदिर जो की काफी प्राचीन मंदिर है इसका निर्माण सन्न 1936 में हुआ था घूम ले जो की सिगरा पे स्थित है और यहाँ घूमने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा.फिर वोही से मशहूर अस्सी घाट जाए वहां नांव से गंगा जी की सैर कीजिये फिर वहां के व्यंजन का लुत्फ़ उठाये,थोड़ा अस्सी घाट और आस पास के घाट घूम ले और फिर शाम को अस्सी घाट की मनमोहक गंगा आरती का लुत्फ़ उठाये.
तीसरा दिन
तीसरा दिन सुबह उठ के संकटमोचन मंदिर हनुमान जी का दर्शन करे उसी के बगल में और भी मंदिर है जैसे की त्रिदेव मंदिर और मानस मंदिर वहां दर्शन करे और वहां से पैदल की दुरी पे दुर्गा मंदिर है वहां माता रानी का दर्शन कीजिये.उसके बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जाए वहां खूबसूरत बिरला मंदिर है जिसको लोग नया विशवनाथ मंदिर भी बोलते है वहां भी भगवान शिव के साथ और भी कई भगवान के दर्शन मिल जायेंगे.
थोड़ा मंदिर के प्रांगड़ और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी घूमने के बाद आप जाए काल भैरव मंदिर जाएँ वहां बाबा काल भैरव का दर्शन करे मंदिर में दर्शन के बाद आप शाम की चाय खूबसूरत नवीनतम बने नमो घाट पे पीये.नमो घाट को पहले खिड़किया घाट के नाम से भी जाना था अभी उसका फिर से निर्माण करा के और भी खूबसूरत बना दिया गया है और उसको नमो घाट का नाम दे दिया है.
नमो घाट के खूबसुरत घाट से गंगा जी और शाम और भी अच्छी लगेगी और इतसे सुखद बनारस की यात्रा का समापन नहीं हो सकता.
समापन
तो जब भी आप Varanasi जाए इन तीन दिनों में Varanasi को आप अच्छे से दर्शन कर पाएंगे,Varanasi को महसूस कर पाएंगे और अपनी यात्रा का लुत्फ़ उठा पाएंगे.कोई भी सवाल जवाब हो समस्या हो आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पे मैसेज कर सकते जिसका एक रूपया भी चार्ज नहीं है.नीचे लिंक दिया हुआ है.
Sankat Mochan मंदिर, वाराणसी: आस्था का सागर
Kal Bhairav मंदिर -Banaras का प्राचीन मंदिर
5 WAYS TO EARN ONLINE घर बैठे ऑनलाइन कमाएं