Varanasi

Kashi Darshan Bus:-वाराणसी में शुरू की गयी काशी दर्शन बस सेवा

Kashi Darshan Bus:-बनारस में कुछ वर्षो से पर्यटन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से उनको कई तरह की परेशानी का सामना करना करना पड़ता है.जिसमे प्रमुख रूप से साधन है.इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार काशी बस दर्शन लाये है जिससे यात्री बनारस के प्रमुख मंदिर के दर्शन सहित प्रमुख स्थलों को देख पाएंगे.इस अवसर पे कई गढ़मान्य लोग उपस्थित थे.उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.

Kashi Darshan Bus Schedule and Fee

यह बस सुबह 8 बजे कैंट से चलेगी और काशी विश्वनाथ,काल भैरव,नमो घाट,दुर्गाकुंड,तुलसी मानस मंदिर समेत कई और छोटे बड़े मंदिरों के दर्शन कराएगी.दर्शन करने के बाद वापिस शाम को 6 बजे कैंट छोड़ देगी.इसका किराया पर व्यक्ति 500 रुपये देने होंगे.

Kashi Darshan Bus Ticket Booking and Helpline Number

काशी बस दर्शन की टिकट ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी मिलेगा ज्यादा जानकारी के काशी बस दर्शन के हेल्पलाइन नंबर 7233096979 पे कॉल कर के पता कर सकते है.

About Kashi Darshan Bus

ये पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक बस के साथ साथ वातानुकूलित भी रहेगी.अभी एक बस को चलाया जा रहा है आगे आने वाले समय में और भी बस शामिल की जाएगी.पहले दिन 28 लोगों ने इस बस का लुत्फ़ उठाया.

देखना होगा बनारस जैसे शहर में जहां जाम की समस्या आम है वहां ये कशी बस दर्शन सेवा कितनी कारगार साबित होती है.हालाँकि पहले भी बस सेवा शुरू की गयी थी लेकिन बाद में जाम की समस्या को देखते हुए उन्हें बंद कर दिया गया था.

Vande Bharat वाराणसी को एक और वन्दे भारत मिली

किडनी बेच के आईफोन लेने के पीछे की कहानी

Exit mobile version